हेलो दोस्तों ,आज की इस पोस्ट “पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ” में हम जानेगे Password क्या होता है और पासवर्ड को हिंदी और संस्कृत में क्या कहते है। पासवर्ड एक Authentication प्रोसेस है जिसके दुवारा यूजर अपनी आइडेंटिटी को प्रूव करता है| की वह एक ऑथेंटिक यूजर है या नहीं यदि यूजर authentic या valid है तो सिस्टम उसे एप्लीकेशन एक्सेस करने देता है।
इस तरह से पोस्ट में हम जानेगे पासवर्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो सबको पता होनी चाहिए तो आईये देखते है आज ये पोस्ट – Password meaning in hindi |
Note : ऑथेंटिकेशन एक प्रोसेस है जिसमे यूजर अपनी आइडेंटिटी को प्रूफ करता है की वह एक सही या वैलिड यूजर है
जैसे की हम जानते है की पासवर्ड एक इंग्लिश शब्द है ,पासवर्ड को हम डेली यूज में लेते है लेकिन पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ये नहीं जानते |
दोस्तों पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ये अकेले हम ही नहीं बल्कि लाखो लोग पासवर्ड का हिंदी मतलब क्या होता ये इंटरनेट पर डेली सर्च किया जाता है आज की इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप उन लाखो लोगो में नहीं रहेंगे जिनको पासवर्ड का हिंदी मतलब नहीं पता है ।
आज हम इस पोस्ट में पसवर्ड को हिंदी/संस्कृत भाषा में क्या कहते है जानने के साथ ये भी जानेंगे की पासवर्ड को स्ट्रांग कैसे बनाये जो की
बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है
Table of Contents
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
दोतो इंटरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन है जिनका यूज हम अलग -अलग काम के लिए करते है इनमे से कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है जिनमे
आपको पासवर्ड से सिक्योर करना जरुरी होता है |
जैसे UPI application, बैंक से रिलेटेड एप्लीकेशन , सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम इन एप्लीकेशन में आपका गोपनीय डाटा होता है जैसे पर्सनल डिटेल आदि ,साथ ही कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है जिनमे पासवर्ड की जरुरत नहीं होती जैसे न्यूज़ एप्लीकेशन,गेमिंग एप्लीकेशन।
पासवर्ड का हिंदी अर्थ => सांकेतिक शब्द ‘या ‘कूट शब्द ’
पासवर्ड मीनिंग हिंदी संस्कृत | Password Meaning In Sanskrit
पासवर्ड का संस्कृत में अर्थ => कूटशब्दाः, गुप्तांका
स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाये?
आज कल ये देखने को मिलता है लोग अपना पासवर्ड आसानी से याद रखने के चक्कर में पासवर्ड इतना आसान रख लेते है की उसको कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है |
इसलिए हमें अपने अकाउंट को सुरखित रखने के लिए पासवर्ड को स्ट्रांग बनाना चाहिए ताकि हैकर हमारे Account को हैक नहीं कर सके ।
स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाते है क्या है सही तरीका इसके बारे में भी आज इस पोस्ट में पड़ेंगे लेकिन हम पहले हम ये जान लेते है की आसान पासवर्ड कोन कोन से होते है ? आसान पासवर्ड जैसे की 123 , 123 ,1234 , First Name , Last name ,Date of Birth ये सभी वीक पासवर्ड या आसान पासवर्ड होते है जिन्हे कोई भी पता कर सकता है | इस तरह के पासवर्ड रखना असुरक्षित माना जाता है
अब सवाल ये उठता है की एक स्ट्रांग पासवर्ड(Strong password ) कैसा होना चाहिए?
Strong password कैसे बनाते है? दोस्तों स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए निचे कुछ points दिए गए जिनके मदद से आप strong password बनाकर अपना अकाउंट सिक्योर कर सकते है|
- Password को ऐसा रखना है जो आसानी से अनुमान नहीं लगाया जा सके |
- कभी भी अपने नाम से Password नहीं बनाये ।
- Password की लम्बाई कम से कम 8 करैक्टर की होना चाहिए ।
- Password को हमेशा कैपिटल लेटर ,लोअर लैटर ,नंबर और स्पेशल करैक्टर के कॉम्बिनेशन से बनाये।
- Password में कभी भी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन ना रखे जैसे की लास्ट नेम होम नेम ,लास्ट नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ।
- Password में कोई भी character को रिपीट नहीं करे जैसे At0matic@5555 .
Strong Password Example
- W0rdprest!n@9576
- Ja!purCktm@5467
- At0matic@53892#
वीक पासवर्ड क्या होता है | Weak Password Kya Hota Hai?
जो पासवर्ड आसानी से पता लगाया जा सके और करैक्टर लेंथ कम को उसे वीक पासवर्ड कहते है |
वीक पासवर्ड के उधारण..
- Abc
- 12345
- Home
- Aaaaa
Enter Password को हिंदी में क्या कहते है?
इंटरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन है जो बिना पासवर्ड के ओपन या एक्सेसिबल नहीं होती है उनके उपयोग के लिए हमे आई.डी /पासवर्ड एंटर करना होता है।
जो एप्लीकेशन,पासवर्ड (password) से सिक्योर होती है उनमे एक लॉगिन पेज होता है जहा पर लिखा होता है एंटर यूजर नाम ,एंटर पासवर्ड और लॉगिन या ,sign up, का लिंक बटन होता है।
यदि आप के पास उस एप्लीकेशन पर पहले से अकाउंट है तो आप USER-ID और एंटर पासवर्ड वाले टेक्स्ट बॉक्स में अपना पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करने के बाद उसे उपयोग में ले सकते है और यदि आप पहली बार उस एप्लीकेशन को उपयोग में ले रहे है तो Sign up पर क्लिक करके अपना Account बनाना होगा|
Current Password को हिंदी में क्या कहते है?
Current password से मतलब है की आपका वर्तमान पासवर्ड क्या है। ये ऑप्शन (विकल्प) तब आता है जब आप पासवर्ड रिसेट करना चाहते है तब उस टाइम एप्लीकेशन ये कन्फर्म करना चाहती की आप कि अकाउंट उस एप्लीकेशन पर है या नहीं और आप एक ऑथेंटिकेट यूजर है या नहीं ।
Conclusion
लो दोस्तों आज ये पोस्ट पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है में हमने जाना की पासवर्ड कि हिंदी अर्थ क्या होता है संस्कृत में क्या होता है
हमें पासवर्ड स्ट्रांग बनने के लिए कोन कोन से पॉइंट फॉलो करने अदि हमने पासवर्ड से सम्बंदित जानकारी प्राप्त की।
आशा करता हू पासवर्ड की दी गयी सुचना आपको अच्छी लगी होगी धन्यवाद।
मई के पहले सप्ताह के गुरुवार को ‘World Password day ‘ मनाया जाता है